राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण में भेंट की गई 11 लाख रू. की चेक
Date posted: 27 February 2021

पटना: राजवंशी नगर बेली रोड, पटना स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर के सचिव राजेन्द्र खाॅ द्वारा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति के ससम्मानित सदस्य कामेश्वर चैपाल जी को मंदिर की ओर से 11 लाख रू. (ग्यारह लाख रू.) का चेक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उत्तर पूर्व क्षेत्र के कार्यवाह मोहन सिंह, डाॅ. संजीव चौरसिया, दीघा, विधायक, तथा अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सौंपा गया। इस दौरान माननीय सदस्य भगवान राम, ओमप्रकाश, कार्यालय
प्रभारी, पुजारीगण तथा संतोष तिवारी एवं गणमान्य भक्तजन उपस्थित थें।
इस दौरान श्री कामेश्वर चैपाल जी ने कहा की अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि पर भगवान राम जी के मंदिर का निर्माण प्रत्येक भारतीय का सपना था जो आज पूर्ण हो रहा है। भारत के विभिन्न मंदिरों, समितियों एवं प्रमुख लोगों के
द्वारा राम मंदिर के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Facebook Comments