सम्भागीय परिवहन कार्यालयों के भवन मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए112.28 लाख रूपये स्वीकृत
Date posted: 11 February 2019

लखनऊ: दिनांक 11 फरवरी, 2019 प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्भागीय परिवहन कार्यालय कानपुर, झांसी व अलीगढ़ के भवन मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के लिए प्राविधानित धनराशि 500 लाख रूपये में से 112.28 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। स्वीकृत धनराशि में से कानपुर के सम्भागीय परिवहन कार्यालय के लिए 77.99 लाख रूपये, अलीगढ़ के लिए 7.46 लाख रूपये तथा झांसी के लिए 26.83 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
शासन ने इस बावत आदेश निर्गत कर दिये है। शासन ने निर्माण कार्य की विशिष्टता, मानक, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व परिवहन आयुक्त एवं कार्यदायी संस्था का निर्धारित किया है।
Facebook Comments