बिहार को मिली 12 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, नीतीश बस की सवारी कर पहुंचे विधानसभा
Date posted: 2 March 2021

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्य के लोगों के लिए 12 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने इन सभी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मंत्रिमंडल के अन्य कई सदस्यों के साथ एक बस पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के संवाद भवन में झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। इन बसों में 12 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें जहां आरामदायक हैं वहीं यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी जरूरत है।
Facebook Comments