शहीद जनरल बिपिन रावत सहित 12 भारतीय सेना के जांबाजों को दी श्रद्धांजलि अर्पित
Date posted: 10 December 2021

नोएडा: राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर में तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में शहीद जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी सहित 12 भारतीय सेना के जबाजो की याद में राजकीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ , शिक्षक गण छात्र छात्राओं ने मिलकर , उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी याद में वृक्षारोपण किया |
महाविद्यालय भारत मां के जयकारों से गूंज उठा ।महाविद्यालय प्राचार्य राजीव कुमार गुप्ता ने जनरल बिपिन रावत व उनके साथ शहीद हुए समस्त सेनानियों की वीरता और शौर्य का बखान किया ,युवा सौरव यादव व गोपाल गुप्ता ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया , तथा कार्यक्रम में भागीदारी निभाई । जिसमें आदर्श , गोपाल , पंकज , गौरव , रोहित ,आकाश , सचिन , प्रवीण , अदिति , मुस्कान ,वर्षा आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments