उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आये कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले
Date posted: 7 September 2021
नोएडा: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष दीपक वीग के नेतृत्व में डीसीपी नोएडा राजेश एस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की जेल में बंद सुखबीर खलीफा समेत अन्य किसान साथियों वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, अतुल यादव, श्रीपाल प्रधान वह रवि यादव समेत तमाम समाजवादी साथियों को बिना शर्त जल्द से जल्द रिहा किया जाए |
डीसीपी राजेश एस ने समाजवादी प्रतिनिधिमंडल की बात बड़े ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया| वहां से निकलने के बाद महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा की बातचीत काफी सकारात्मक रही वह उम्मीद है कि जल्द से जल्द हमारी जायज मांगों को मान ली जाएगी, जायज मांगे नहीं माने जाने पर समाजवादी पार्टी मंगलवार को बैठक कर आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी, इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुख्य लोगों में दीपक विग, विजय यादव, शंभू प्रसाद पोखरियाल, संजीव पुरी, विकास यादव, ओमपाल राणा, गौरव कुमार यादव, योगेश भाटी, जय वीर बाबा, ओमवीर यादव, सुशीला भारती, कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।
Facebook Comments