12 बुनकरों को मिला संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार
Date posted: 17 March 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धाथ नाथ सिंह ने कहा कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने लिए सोलर आधारित लूम लगाने पर सब्सिडी दी जायेगी। इसके लिए शीघ्र ही पालिसी भी आयेगी है। उन्होंने कहा एक जिला-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के तहत चयनित जनपदों में सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना कराई जा रही है।
सिंह आज इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा आयोजित संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह में बुनकरों एवं करीगरों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री चैधरी उदय भान सिंह भी मौजूद थे। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बुनकरों को कारीगरों के हुनर को बढ़ाने के लिए मनीष मल्होत्रा, रितु बेरी, रीना ढाका आदि ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर्स को जोड़ा गया है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना कराई जा रही है। साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश भी टेक्सटाइल्स क्षेत्र में होने जा रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के बुनकरों को श्रेणीवार 1. ( साड़ी, ब्रोकेड, डेªस मटेरियल ) श्रेणी नं0.-2 (सूती दरी, ऊलेन दरी, आसनी एवं दरेट ) श्रेणी नं0.-3 ( बेडशीट, बेडकवर एवं होम फर्निषिंग ) श्रेणी नं0.-4 ( स्टोल, स्कार्फ, गमछा व अन्य ) सहित कुल 12 हथकरघा पुरस्कारो का वितरण किया गया है। बुनकरों को नकद धनराषि, षील्ड, अंगवस्त्रम् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्रमांक बुनकर का नाम व पता श्रेणी सैम्पुल पुरस्कृत धनराषि
1 राकेश पुत्र स्व. विश्वनाथ,
ग्राम व पोस्ट-उमरहाॅ चिरईगाॅव, वाराणसी। प्रथम बनारसी साड़ी, रंगकाट 1,00,000/-
2 आकाष पुत्र जगदीश,
वसुंधरा कालोनी, चांदमारी ललितपुर। द्वितीय मोनिका, सिल्क साड़ी 50,000/-
3 बदरुज्जमा पुत्र खलीकुज्जमा
ग्राम-काजीटोला वलीदपुर, मऊ। तृतीय काटन सूट 25,000/-
4 सीमा मौर्या पत्नी धीरेन्द्र मौर्या, ग्राम-सरैया बंधुआकला, सुल्तानपुर। प्रथम ऊलेन दरी 1,00,000/-
5 साबित अली पुत्र सहाबुद्दीन,
ग्रा. सजनापुर, पो0तेदुआ विसवाॅ, सीतापुर। द्वितीय दरी 50,000/-
6 शहाबुद्दीन पुत्र मो.अहमद
83 बी, सुजातगंज, कानपुर। तृतीय दरी 25,000/-
7 गणेश प्रसाद मौर्या पुत्र स्व0 होरी लाल, ग्रा0 पूरे, कछवा रोड सेवापुरी वाराणसी। प्रथम हैगिंग दरी, कृश्ण नृत्य 1,00,000/-
8 फैजुल हसन अंसारी पुत्र स्व0 कुतुबुल हसन, मो0-रसूलपुर दषहरीबाग, गोरखपुर। द्वितीय ब्रोकेड बेडकवर 50,000/-
9 ब्रिजेश पत्नी जग मोहन,
न्यू आर्यनगर, पिलखुआ, हापुड। तृतीय बेडषीट (सिंगल) 25,000/-
10 कमलेश पुत्र स्व0 लोटन,
ग्राम व पोस्ट-हाजीपुर चोलापुर, वाराणसी। प्रथम स्टोल, रंगकाट डिजाइन 1,00,000/-
11 जावेद अहमद पुत्र मुनीर अहमद,
मो0 बड़ापुरा, जैदपुर, बाराबंकी। द्वितीय स्टोल, 50,000/-
12 दिनेश पुत्र नन्दलाल,
वसुंधरा कालोनी, चांदमारी ललितपुर। तृतीय स्कार्फ 25,000/-
इसके साथ ही 13 परिक्षेत्रों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले कुल 39 बुनकरों को भी पुरस्कृत किया गया। परिक्षेत्र स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित बुनकरों को प्रथम पुरस्कार की धनराशि रू0 20,000/-, द्वितीय पुरस्कार की धनराशि रू0 15,000/- तथा तृतीय पुरस्कार की धनराशि रू0 10,000/- प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित पूंजीगत ब्याज उपादान योजना के अन्तर्गत 32 वस्त्र इकाईयों को 2 करोड़ 84 लाख रूपया वितरित किया गया। भारत सरकार द्वारा टेक्सटाईल सेक्टर में प्रचुर मात्रा में दक्ष मैनपावर की उपलब्धता बनाये रखने हेतु 99,000 युवक-युवतियों के प्रषिक्षण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर गोविन्द राजू एन0एस0 आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उ0प्र0, कानपुर, कन्हैयालाल, वित्त नियन्त्रक, आनन्द मोहन, संयुक्त आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, डा0 राजाराम, उप आयुक्त तथा के0 पी0 वर्मा, उप आयुक्त, पी0सी0 ठाकुर, उपआयुक्त, राजीव त्रिपाठी, सहायक आयुक्त के साथ गणमान्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में बुनकर उपस्थित रहंे।
Facebook Comments