देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 13,742 नए मामले, 104 की मौत
Date posted: 24 February 2021

नई दिल्ली: कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक हफ्ते से लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में देश में पिछले 24 घंटों में 13,742 मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल मामलों की संख्या 1,10,30,176 हो गई है। नए मामलों में यह बढ़ोतरी मंगलवार की तुलना में लगभग 3,158 अधिक है।
जबकि इससे पहले पिछले हफ्ते में ही अधिकारियों ने कहा था कि बीते 15 दिनों में औसत दैनिक मामलों की संख्या 9,000 से 12,000 के बीच है और दैनिक मौतों की संख्या 78 से 120 के बीच दर्ज हो रही थी। बता दें कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले 9 फरवरी को 9,110 और पिछले साल के सबसे कम दैनिक मामले 3 जून को 9,633 दर्ज किए गए थे।
पूरे देश में कोविड की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं द्वारा किए गए अध्ययन का मानना है कि मामलों में यह बढ़ोतरी वायरस के म्यूटेशन और नए स्ट्रेन के कारण है।
Facebook Comments