उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे के तहत में 15 परियोजनाएं पूर्ण
Date posted: 28 November 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही है। वर्तमान में सीवरेज सम्बन्धी लगभग 10288.40 करोड़ रूपये की कुल 45 परियोजनाएं स्वीकृत है। इन स्वीकृत परियोजनाएं के सापेक्ष 15 परियोजनाएं पूर्ण,19 परियोजनाएं निर्माणाधीन तथा 11 परियोजऩ़ाएं निविदा की प्रक्रिया में है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्वच्छ गंगा मिशन का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है इस तरह गंगा को पूरी तरह से स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जा रहा है।
नमामि गंगे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एन0 जी0 आर0 बी0 के अंतर्गत सीवरेज एण्ड नान सीवरेज योजना प्रयागराज, डिस्ट्रिक्ट-बी, ई0, सीवरेज एण्ड नान सीवरेज योजना, प्रयागराज, डिस्ट्रिक्ट-ए, सीवरेज योजना, डिस्ट्रिक्ट-ई-, प्रयागराज, 14 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 सलोरी प्रयागराज, सीवरेज नेटवर्क डिस्ट्रिक्ट-ई, प्रयागराज
(अति0कार्य), सीवरेज परियोजना, कन्नौज, सीवरेज योजना, नरोरा, बुलन्दशहर, सीवरेज योजना, गढ़मुक्तेश्वर, सीवरेज अपग्रेडेेशन का कार्य, अनूपशहर, बुलन्दशहर, सीवरेज योजना डिस्ट्रिक्ट-सी, प्रयागराज, सीवरेज योजना, डिस्ट्रिक्ट-बी, प्रयागराज, इन्टरसेप्शन एण्ड डायवर्जन नाला, सीसामऊ, कानपुर, सीवरेज परियोजना डिस्ट्रिक्ट-ए प्रयागराज, इन्टरसेप्शन एण्ड डायवर्जन नाला, अयोध्या, बिठूर सीवरेज परियोजना, बिठूर जनपद कानपुर आदि परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है।
Facebook Comments