15 राज्यों में सभी घरों में विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा,जल्द ही पूरा देश होगा रोशन: राजीव रंजन
Date posted: 2 December 2018
पटना, दिसंबर 1, 2018: सौभाग्य योजना के तहत देश के 15 राज्यों के सभी घरों में बिजली पंहुच जाने की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ हर गांव में बिजली पहुंचाने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर घर को रौशन करने की मुहिम चला रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 25 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ की शुरुआत की. हालांकि इसके तहत मार्च 2019 तक सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मोदी सरकार लक्ष्य से काफी पहले दिसंबर, 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचा देना चाहती है. इस योजना के अंतर्गत आठ और राज्योंे में सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के साथ ही कुल 15 राज्योंा में के सभी घरों में बिजली पंहुचाने का लक्ष्यक शत-प्रतिशत हासिल कर लिया गया है. इन राज्यों में- बिहार, मध्यघ प्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू -कश्मी र, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक 2.10 करोड़ कनेक्श न जारी किए गए हैं और विदयुतीकरण की वर्तमान गति को देखते हुए इस वर्ष के अंत तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्यत पूरा हो जाने की उम्मीद है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ केंद्र सरकार देश के वंचित तबकों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. यह सरकार की प्रतिबद्धता का ही प्रतिफल है कि आज योजनाएं पहले की लटकती नही बल्कि तय समय से पहले पूरी होती हैं. याद करें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लालकिला से एक हजार दिन के भीतर देश के सभी गांवों को रौशन करने के लक्ष्य की घोषणा की थी. उस समय देश के कुल 18,452 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी. यह ऐसे गांव थे, जहां आजादी के करीब 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी। इसके लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू की गई, जिसके तहत 987 दिन में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया गया था और अब सौभाग्य योजना भी तय लक्ष्य से तकरीबन तीन महीने पहले ही पूरा होने की दहलीज पर खड़ी है. बिजली सुविधा से युक्त होने के बाद अब इन घरों के बच्चे भी मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़ विकास की नयी गाथा लिखेंगे.”
Facebook Comments