लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के 150 खिलाड़ी
Date posted: 22 August 2021
नोएडा: टोक्यो ओलंपिक खेल में पद जीतने वाले व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सम्मानित किया।लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का सम्मान किया।वही इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले से 75-75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को लाने व ले जाने के साथ उनके रुकने की समुचित व्यवस्था की गई।इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित सम्मान सामारोह में जिला गौतमबुद्ध नगर के 150 बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम में जाने वाले सभी बच्चों के लिए एसी बस,भोजन साम्रगी और कोरोना से लडने के लिए सैनिटाइजर,मास्क आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी।अपर जिला अधिकारी दिवाकर सिंह द्वारा झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया गया व बच्चों को शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर, बेसिक शिक्षा की खिलाड़ी प्रशिक्षक गीता भाटी,वीट पिन कोड जयेंद्र,कराटे टीम के कोच संजय शर्मा,कबड्डी टीम के कोच राजकुमार दुजाना आदि के साथ सभी खिलाड़ी
मौके पर पहुचे।कार्यक्रम में ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों को अपने सामने पाकर बच्चों को अपार खुशी का अनुभव हुआ।कार्यक्रम में पहुचे सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के खेल निदेशालय द्वारा ट्रैक सूट दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बच्चों का आह्वान किया कि सभी को अपने भविष्य में इस सम्मान समारोह में आए हुये खिलाड़ियों से मोटिवेशन लेकर अपने भविष्य की कामना करनी चाहिए।
Facebook Comments