यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1546 नये केस, रिकवरी दर 94.15 प्रतिशत

लखनऊ: प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 73,207 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,71,22,647 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1546 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,603 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,82,854 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 35,956 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर लोगों को विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 403 चिकित्सीय परामर्श लिए है। अब तक कुल 2,10,658 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। उन्हांेने बताया कि पिछले वर्ष 01 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2019 तक 30,723 मेजर सर्जरी की गयी है, इसी अवधि में इस वर्ष 01 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2020 तक 29,373 मेजर सर्जरी की गयी है।

Facebook Comments