यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1746 नये केस, रिकवरी दर 91.64 प्रतिशत
Date posted: 19 October 2020
लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,35,506 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,31,47,388 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1746 नये मामले आये हैं। पिछले 32 दिनों मंे लगातार नये मामले में गिरावट आ रही है। प्रदेश में अब तक कुल 4,18,685 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 91.64 प्रतिशत हो गया है।
प्रदेश में 31,495 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव केसों में 54 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पाजिटिव दर लगातार घट रहा है। विगत मार्च से 31 मई तक पाजिटिव दर 3.3 प्रतिशत, जून में 4 प्रतिशत, जुलाई में 4.2 प्रतिशत, अगस्त में 4.6 प्रतिशत, सितम्बर में 4 प्रतिशत व अक्टूबर में अब तक 2.1 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में 14,665 लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,55,287 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,40,522 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2561 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,73,73,939 घरों के 13,49,23,116 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के नाॅन कोविड अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर डेस्क बनाया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति को कोविड संक्रमण के उपचार के बाद किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है। तो वह पोस्ट कोविड केयर डेस्क पर अपना इलाज व सलाह प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 01-15 सितम्बर तक कोविड-19 के संक्रमण से स्वास्थ्य हुये लगभग 80 हजार लोगों का टेलीफोनिक सर्वे कल से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति से जानकारी लेते हुए आफटर कोविड समस्याओं के बारे में जानकारी ली जायेगी।
Facebook Comments