Date posted: 29 November 2018

लखनऊः 27 नवम्बर,मुस्लिम वक्फ मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वक्फ सम्पत्तियों पर लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के साथ कब्ज़ा मुक्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो मामले अदालतों मे लम्बित हैं उनकी पैरवी प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाये।
प्रमुख सचिव, श्री मनोज सिंह ने एमएसडीपी के तहत कार्यों का जनपदवार विवरण से मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक में डाटा फाॅरवर्डिंग,भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स में डाटा फाॅरवर्डिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने शादी-अनुदान योजना की स्थिति तथा वक्फ सम्पत्तियों से अवैध कब्ज़ों/अतिक्रमण हटाये जाने पर भी प्रकाश डाला।
समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, विशेष सचिव सहित अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments