18 अक्टूबर तक किसान की समस्याओं का समाधान करे प्राधिकरण: पवन खटाना

नोएडा: 18 अक्टूबर को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ होने वाली महापंचायत की रणनीति को लेकर आज परविंदर अवाना के आवास पर पंचायत का आयोजन किया गया। पवन खटाना प्रदेश महासचिव ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को साढ़े 4 साल हो गये है लेकिन गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याएं जस की तस है। किसी भी समस्या का समाधान तीनों प्राधिकरण ने नहीं किया है।क्षेत्र के किसान बहुत ज्यादा परेशान है।

किसानों को आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिलता है।इस लिए आने वाली 18 अक्टूबर को अगर हमारी समस्याओं का समाधान ना हुआ तो  हम ना तो घर जाएंगे ना ही अधिकारियों को घर जाने देंगे। इस पर कामनगर एवं बदौली गांव के सभी ग्राम वासियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम दल बल के साथ आपके साथ हैं और जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम घर वापसी नहीं होंगे।इस मौके पर सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष,  मटरू नागर एनसीआर उपाध्यक्ष, अनित कसाना,राजे प्रधान,सुनील प्रधान,जगत प्रधान,प्रवीण चपराना, संदीप चपराना,सुंदर खटाना,संदीप अवाना,संदीप खटाना,जसराज टाइगर,रविंद्र भाटी,अमित डेढ़ा,सुंदर बाबा,भंवर सिंह,नितिन टाइगर,सचिन भाटी आदि गांव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Facebook Comments