20नगर निकायों में कान्हा गौशाला एवं पशु शेल्टर होम्स के निर्माण हेतु 3294.83 लाख की धनराशि स्वीकृत
Date posted: 11 February 2019
लखनऊ: दिनांक: 11 फरवरी, 2019 प्रदेश के 20 नागर निकायों को कान्हा गौशाला एवं पशु शेल्टर होम्स निर्माण हेतु 3294.83 लाख रुपये की शासन द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 1647.51 लाख (रुपये सोलह करोड़ सैंतालीस लाख इक्यावन हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
यह जानकारी देते हुए विशेष सचिव नगर विकास अनिल कुमार बाजपेयी ने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त धनराशि कुल वित्तीय स्वीकृति की पचास प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद उन्नाव में नगर पंचायत बीघापुर के लिए
165.89 लाख, जनपद गाजीपुर में नगर पंचायत साटारा हेतु 159.28 लाख, जनपद सीतापुर की न0पं0 हरगांव हेतु 165.89 लाख, जनपद फिरोजाबाद की न0पं0 सिरसागंज हेतु 165.89 लाख, जनपद बरेली की न0पं0 आंवला हेतु 165.89 लाख, जनपद हरदोई की न0पं0 बेनीगंज हेतु 164.59 लाख, जनपद रायबरेली की न0पं0 डालामऊ हेतु 165.89 लाख, जनपद हरदोई की न0पं0 गोपामऊ हेतु 164.59 लाख, जनपद कन्नौज की नगर पंचायत सिकन्दरपुर हेतु 165.89 लाख, जनपद हाथरस की न0पं0 मैंडू हेतु 165.89 लाख, जनपद मथुरा की न0पं0 गौकुल हेतु 165.89 लाख, जनपद जालौन की न0पालिका पंचायत उरई हेतु 165.89 लाख, जनपद मेरठ की न0पं0 परीक्षितगढ़ हेतु 163.03 लाख, जनपद महोबा की नगर पालिका पंचायत महोबा हेतु 165.89 लाख, नगर पालिका पंचायत चरखारी हेतु 165.89 लाख, नगर पंचायत कबरई हेतु 165.89 लाख, न0पं0 खरेला हेतु 165.89 लाख, न0पं0 कुलपहाड़ हेतु 165.89 लाख, जनपद महराजगंज की न0पं0 सोनौली हेतु 165.89 लाख तथा जनपद जालौन की न0पं0 उमरी हेतु 154.99 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति की गई है, जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गई है।
Facebook Comments