21 जिला पंचायत राज अधिकारियों का स्थानान्तरण

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पंचायती राज निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत स्थानान्तरण नीति वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत जनपद एवं मण्डल की निर्धारित सेवा अवधि 3 वर्ष एवं 7 वर्ष से अधिक समय से प्रदेश के जनपदों में तैनात जिला पंचायत राज अधिकारियों के वर्तमान तैनाती जनपद से अन्यत्र जनपद में स्थानान्तरण किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपदों में रिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनाती किए जाने हेतु अपर जिला पंचायत राज अधिकारी संवर्ग एवं प्रभारी जिला  पंचायत राज अधिकारियों के रिक्त जनपदों में तैनाती के संबंध में पारदर्शी स्थानान्तरण नीति को अपनाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारियों/नव पदोन्नत प्राप्त अपर जिला पंचायत राज अधिकारियों को निदेशालय में आज व्यक्तिगत रूप से बुलाकर प्रमुख सचिव  पंचायती राज विभाग अनुराग श्रीवास्तव एवं निदेशक पंचायती राज मासूम अली सरवर व निदेशालय के उपस्थित अधिकारियों के समक्ष अन्य अधिकारियों द्वारा ज्येष्ठताक्रम में आने वाले अधिकारियों से विकल्प (व्चजपवद) लेकर प्रथम विकल्प पर कुल-21 जनपदों में तुरन्त तैनाती प्रदान कर दी गई है।

निदेशक पंचायती राज ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र को जनपद फिरोजाबाद से हरदोई,  चन्द्रिका प्रसाद मेरठ से बरेली, सरनजीत कौर रामपुर से बदायूं, उमाकान्त पाण्डेय प्रतापगढ़ से बहराइच, लाल जी दुबे गाजीपुर से प्रतापगढ़, अनिल कुमार बाराबंकी से जौनपुर, रणविजय सिंह श्रावस्ती से बाराबंकी, आलोक कुमार सिन्हा हरदोई से मेरठ, कृष्ण बहादुर बहराइच से महराजगंज, अवनीश कुमार श्रीवास्तव बाराबंकी से श्रावस्ती, वाचस्पति झां लखीमपुर खीरी से अमरोहा, आलोक कुमार शर्मा बागपत से शामली, संजय कुमार मिश्रा सिद्धार्थनगर से मऊ, श्रीकान्त दर्वे सोनभद्र से आजमगढ़, रमेश चन्द्र उपाध्याय मिर्जापुर से गाजीपुर, नीरज कुमार सिन्हा चन्दौली से फिरोजाबाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव मिर्जापुर से महोबा, कुमार अमरेन्द्र बाराबंकी से बागपत, वीरेन्द्र सिंह गौतमबुद्ध नगर से रामपुर, राजेश चैरसिया उन्नाव से औरैया, कुंवर सिंह यादव अमेठी से गौतमबुद्धनगर जनपद में स्थानान्तरित किया गया है।

Facebook Comments