यूपी में पिछले 24 घंटे में आये कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले
Date posted: 31 August 2021
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 1,87,638 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,21,45,554 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 26 लोग तथा अब तक 16,86,182 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के कुल 269 एक्टिव मामले है। उन्हांेने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 17,587 वैक्सीन की डोज लगायी गई। पहली डोज 5,91,47,931 तथा दूसरी डोज 1,13,33,234 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,04,81,165 डोज लगायी गयी हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
Facebook Comments