यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2237 नये केस, 25,422 एक्टिव मामले
Date posted: 26 November 2020
लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,65,551 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,86,36,313 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2237 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 25,422 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 12,443 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2195 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,02,353 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,66,018 टीम दिवस के माध्यम से 2,94,22,268 घरों के 14,38,85,835 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से 2981 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,29,163 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थान, प्रमुख कार्यालय, प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाईयों में 65,448 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये। इसके माध्यम से 1,00,622 व्यक्तियों में लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिये है। जिसमें से 40 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से तथा शेष 60 प्रतिशत टेस्ट रेपिड एन्टीजन के माध्यम से किये गये है। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री ने आई0सी0यू0 बेड की संख्या को और बढ़ाने के निर्देश दिये है।
श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि सभी जनपदों में इन्ट्रीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी इन्ट्रीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह के महीने में एक एक्साइज 11 जनपदों में सिरों सर्विलांस की गयी थी। जिसमें जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण था वहां सिरो सर्विलांस किया गया था, ऐसे जनपद जिनमें आगरा, बागपत, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, कौशाम्बी, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज तथा वाराणसी में 16 हजार से अधिक ब्लड सैम्पल लेकर उसकी जांच के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा जांच करायी गयी थी, कि कितने लोगों में एन्टीबाॅडी पायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बचाव से ही कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बीमार व्यक्तियों को संक्रमण से दूर रखकर कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बचाया जा सकता है।
Facebook Comments