अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 24 व्यक्तियों को जेल तथा 03 वाहन जब्त
Date posted: 22 June 2020
लखनऊः अपर मुख्य सचिव आबकारी, संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत चार दिवसों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 579 अभियोग पकड़ेगये, जिसमें 15,500 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 57,330 कि0ग्रा0 लहन को नष्ट किया गया। इसके साथ ही अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 24 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा 03 वाहन जब्त किये गये।
यह जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त पी0गुरूप्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए मदिरा की बिक्री कराये जाने तथा आबकारी दुकानों पर निर्धारित एम0आर0पी0 पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्रीय आबकारी अधिकारियों द्वारा दुकानों की नियमित रूप से चेकिंग कराई जा रही है।
Facebook Comments