अमर शहीद बिरसा मुंडा जयंती पर 25 दिवसीय अभियान का शुभारंभ

नोएडा:  सेक्टर – 63 के स्लम में श्रमजीवी विकास संगठन के द्वारा अमर शहीद बिरसा मुंडा का जयंती मनाते हुए 25 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम का शुरुआत अमर शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर मल्यार्पण कर किया गया | इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्त्ता संतोष कुमार ने बताया की आज बिरसा मुंडा के जयंती पर संगठन द्वारा 25 दिवसीय अभियान की शुरुआत किया जा रहा है जिसका समापन 10 दिसम्बर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन किया जाएगा|

इस बीच अनेको कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जैसे की ट्विटर के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखना , प्ले फॉर पीस , नुक्कड़ – नाटक , मोटरसाईकिल यात्रा एवं स्लम के मुद्दों को लेकर अथॉरिटी एवं जिला प्रशासन को आवेदन देना , इत्यादि  | संगठन का प्रयास होगा की कार्यक्रम के जरिये बस्ती में रहने वाले लोगो को जागरूक करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना | उन्होंने समुदाय के लोगो से इस अभियान में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने के लिए अपील की |
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रम सेठी ने अपनी बात रखते हुए कहे की बिरसा मुंडा के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए हमे संगठित तरीके से अपने अधिकारों के लिए प्रयास करने की जरुरत है एवं सरकारी योजनावो का लाभ वंचित समुदाय एवं बस्ती में रहने वाले लोगों को मिले इसके लिए सामर्पित भाव से कार्य करने की जरुरत है |
साथ ही संगठन के कार्यकर्त्ता नमो नारायण ने बिरसा मुंडा के जीवनी एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके कदमो पर चलने के लिए अपील की एवं संगठन द्वारा नोएडा में किये जा रहे पहल के बारे में लोगो को बताते हुए संगठन मजबूती पर जोर दिए।तत्पशात समुदाय के लोगो ने भी अपनी बातो को रखते हुए संगठन के महत्व एवं अभियान को लेकर चर्चा किये |
कार्यक्रम का समापन समुदाय द्वारा बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद किया गया | कार्यकम का सञ्चालन गोपाल एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमंत सिंह नेगी ने किया | इस कार्यक्रम में अमित , मुकेश , गुलाब आदि लोगो ने भाग लिया |

Facebook Comments