आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को हुआ 25000 करोड़ रु का फायदा

पटना: आयुष्मान भारत योजना की सफलता के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीबों का मसीहा कहा जाता हैक्योंकि उनके द्वारा शुरू की गई योजनाएं आज गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. उनकी महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ही बात करें तो अभी तक इस योजना के तहत करोड़ गरीब लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा हासिल हो चुकी है, जिससे उनके 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो चुकी है.

 उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबी की वजह से अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पाते थेउनके लिए यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इसमें सर्जरीडे केयरदवा और जांच सभी शामिल हैं. इस योजना ने इलाज पर होने वाले खर्च में कमी लाने के साथ लोगों को नया जीवन देने का काम किया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना महामारी की मार झेल रहा है तो ऐसे में इस योजना की उपयोगिता अब हर कोई महसूस कर रहा है. इस योजना के जरिए सरकार की मंशा एक ऐसे भारत के निर्माण की हैजहां हर नागरिक स्वस्थ हो और स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च नागरिकों पर बोझ न बने. इसीलिए देश के सबसे गरीब लोगों तक इस योजना की पहुंच बढ़ाने और लाभार्थियों को योजना के बारे में जागरूक बनाने के लिए सरकार द्वारा आरोग्य धारा 2.0 का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ भी किया जा चुका है. इसके तहत जहां आयुष्मान मित्र’ के माध्यम से योजना के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जाएगीवहीं आयुष्मान अधिकार पत्र’ के माध्यम से लाभार्थियों के अधिकारों और सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा.

Facebook Comments