देश में बीतें 24 घंटों में कोरोना के 2,61,500 नए मामले, 1,501 की मौत
Date posted: 18 April 2021
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे अधिक एकल-दिवसीय आंकड़ा है। देश में इसके साथ ही कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 हो गई है। यह डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी किया। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में दो लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में शनिवार को 2,34,692 और गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार ,को 2,17,353 मामले दर्ज किए।
Facebook Comments