देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले, 315 की मौत
Date posted: 14 January 2022

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले दिन से लगभग 17,000 मामले अधिक सामने आए हैं। इसके अलावा, 315 मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मौंते बढ़कर 4,85,350 हो गई। इस बीच, सक्रिय आंकड़ा 12,72,072 हो गया है जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 3.48 प्रतिशत है। देश भर में ओमिक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 28 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है।
Facebook Comments