दिल में छेद वाले बिहार के 266 मासूमों को मिली नयी जिंदगी: मंगल पांडेय
Date posted: 2 March 2022
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मासूमों का जीवन स्वस्थ और खुशहाल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। विभाग द्वारा चलायी जा रही बाल हृदय योजना से एक साल के दौरान दिल में छेद वाले राज्य के 266 मासूमों को सर्जरी के बाद नई जिंदगी मिली है। विभाग की यह महात्वाकांक्षी योजना न सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है, बल्कि उनका घर भी रौशन हो रहा है। पिछले एक साल से चलायी जा रही यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।
श्री पांडेय ने कहा बीते फरवरी माह में भी दो बैच नौ और 22 फरवरी को ईलाज के लिए अहमदाबाद रवाना किए गये थे। 4 मार्च को अगला बैच पुनः रवाना किया जाएगा। सफल सर्जरी के बाद दिल में छेद वाले राज्य के बच्चे अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इस योजना के माध्यम से बच्चों का न सिर्फ बेहतर उपचार हो रहा है, बल्कि इन मासूमों को विभाग अभिभावकों के साथ सरकारी खर्च पर हवाई और रेल मार्ग से सत्य सांई हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेज कर ऑपरेशन भी कराया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना को चिह्नित किया गया है, जिसमें सत्य सांई हृदय अस्पताल के चिकित्सक भी अपना सहयोग प्रदान करते हैं। श्री पांडेय ने कहा कि यह योजना एक अप्रेल 2021 से प्रभावी है। हर माह दो-तीन बार बच्चों को सामूहिक इलाज के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। 13 फरवरी 2021 को प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन अहमदाबाद के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था।
Facebook Comments