दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 399 नए मामले, 12 की मौत

नई दिल्ली:  दिल्ली में 12 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस बीच दिल्ली में कोरोना के नए केस भी कम होने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 399 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 6,30,200 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में 12-14 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन दिल्ली पहुंच जाएगी और 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।”

Facebook Comments