बैंक से 71 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में 4 गिरफ्तार
Date posted: 9 March 2021
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे के शिवाजी भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड को छोटे निवेशकों द्वारा 71.78 करोड़ रुपये जमा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नजर में 2019 में आया था।
अनिल शिवाजीराव भोसले, सूर्यजी पांडुरंग जाधव, तानाजी दत्तू पडवाल और शैलेश भोसले को 6 मार्च को यरवदा जेल से आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
Facebook Comments