बिहार में पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद
Date posted: 17 March 2021
गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने घटनास्थाल से कई हथियार भी बरामद किए हैं। मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने आईएएनएस को बताया कि, “गुप्त सूचना मिली थी कि मौनबार जंगल में कई बड़े नक्सली जुटे हैं।
इसी सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी करने पहुंची।”
Facebook Comments