उत्तर प्रदेश पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आये 43 नये मामले

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार गत एक दिन में कुल 2,48,631 सैम्पल की जांच की गयी है।  प्रदेश में अब तक कुल 6,83,86,372 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में संक्रमण का पाजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत व कोरोना संक्रमण का रिकवरी प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 71 लोग तथा अब तक 16 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 490 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,477 क्षेत्रों में 6,48,654 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,69,794 घरों के 17,24,26,841 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,64,635 डोज लगायी गयी है। प्रदेश में पहली डोज 4,68,21,033 तथा दूसरी डोज 87,02,570 तथा अब तक कुल 5,55,23,603 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से 30 अगस्त तक एक सर्वे का अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आशा, आंगनबाड़ी, ए0एन0एम0 कार्यकत्री आदि घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षणों की पहचान करेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज पर फोकस करने के लिए शनिवार को टीकाकरण में केवल दूसरी डोज लगायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि 16 से 31 अगस्त, 2021 तक प्रवर्तन पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत लोगों से मास्क पहनने, लोगों से उचित दूरी बनाये रखने व वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता की अपील की जायेगी। प्रदेश में संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Facebook Comments