मेरठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांतल के भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ 12 लाख मंजूर
Date posted: 10 August 2020

लखनऊ: जनपद मेरठ के विधान सभा क्षेत्र, कैन्ट के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतल के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा 05 करोड़ 12 लाख बत्तीस हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त एक करोड रुपये अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी गई है।
इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की होगी तथा कार्य को निर्धारित समय के अंदर ही पूर्ण कराना होगा।
Facebook Comments