बिहार के नाम रौशन करने वाले 50 खिलाड़ियों को आज भाजपा करेगी सम्मानित
Date posted: 16 August 2021
पटना: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज 16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्रा सभागार में अपराह्न 03:00 बजे से “खिलाड़ी सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया है।
उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , मंत्री नितिन नवीन, रामसूरत राय जी एवं सम्राट चौधरी उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में बिहार के नाम रौशन करने वाले विभिन्न खेलो से 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में समाचार संकलन हेतु आप अपने प्रेस प्रतिनिधि एवं छायाकार भेजने की कृपा करें।
Facebook Comments