भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार नए मामले, 1,258 की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोविड के 50,040 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं। साथ ही, पिछले 24 घंटों में 1,258 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए।

भारत में बुधवार को तीन करोड़ से ज्यादा कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,02,33,183 हो गए। पिछले दो महीनों में यह लगातार दसवां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 के नीचे रही है।

भारत, अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है। भारत ने पिछले 50 दिनों में कोरोना के लगभग एक करोड़ मामले जोड़े हैं।

Facebook Comments