नोएडा में अगले महीने आयेगी 500 आवासीय भूखंडों की योजना
Date posted: 20 April 2022
नोएडा: नोएडा प्राधिकरण करीब 500 आवासीय भूखंड योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें करीब 230 नए भूखंड होंगे जबकि बाकी लेफ्टआउट योजना के तहत सरेंडर या निरस्त किए गए भूखंड शामिल हैं। नए भूखंड सेक्टर-151 में होंगे। बाकी भूखंड शहर के अलग-अलग हिस्सों में होंगे।अगले महीने अंत तक योजना आएगी।योजना लॉन्च करने से पहले प्राधिकरण को ब्रोशर पर बोर्ड से मंजूरी लेनी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये भूखंड 112 से 450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के होंगे। योजना की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी जाएगी। सेक्टर-151 में आने वाली योजना में भूखंडों का रेट 47 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा। इससे अधिक लागत पर आवेदक को बोली लगानी होगी। खास बात यह होगी कि ये पहली स्कीम डीडीए से मिलते-जुलते नियमों पर लॉन्च की जाएगी।पिछली बोर्ड बैठक में प्राधिकरण ने इस बदलाव की मंजूरी ली हुई है।बदलाव के बाद नई व्यवस्था ये होगी कि आवेदक एक से ज्यादा भूखंड की नीलामी में शामिल हो सकेगा।पंजीकरण फीस जो अब तक 10 प्रतिशत थी, वह पांच प्रतिशत होगी।लेकिन अगर एक भूखंड में आवेदक सबसे बड़ा बोलीदाता घोषित हो जाता है तो वह बाकी भूखंड की नीलामी में शामिल नहीं हो पाएगा।बाकी भूखंड के लिए करवाए गए पंजीकरण की फीस प्राधिकरण वापस कर देगा।इसके साथ ही भूखंड की धनराशि जमा करने की समय-सीमा भी घटाने की तैयारी है।
Facebook Comments