55 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 54.74 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है धान की खरीद
Date posted: 8 January 2021
उलखनऊः त्तर प्रदेश सरकार खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत राज्य में 4446 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 5474483 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय करते हुए लक्ष्य के बहुत करीब पहुँच गयी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 4386896.54 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी। उल्लेखनीय है कि 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 99.54 प्रतिशत धान की खरीद की जा चुकी है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना से अब तक 1047517 किसानों को लाभान्वित करते हुए 7645.513 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे उनके खातों में किया गया है। आज प्रदेाभर में 81323.93 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई।
Facebook Comments