56 अभ्यार्थियों का अप्रेंटिस तथा 185 अभ्यार्थियों का जॉब के लिए हुआ चयन
Date posted: 25 March 2022

नोएडा: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय आईटीआई नोएडा सेक्टर 31 के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 24 औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने प्रतिभाग एवं 411 अभ्यार्थियों ने मेले में उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार दिया, जिनमें से 56 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस तथा 185 अभ्यर्थियों का चयन जॉब के लिए किया गया।
आयोजित रोजगार मेले में राजकीय आईटीआई नोएडा का समस्त स्टाफ के द्वारा रोजगार मेले को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के नेतृत्व में आगामी 21 अप्रैल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 31 निठारी नोएडा के कैंपस में अप्रेंटिस/रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थी अप्रेंटिस के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं।
Facebook Comments