6 करोड़ 50 लाख रुपये जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार/आधुनिकीकरण एवं स्वचालन के लिए स्वीकृति
Date posted: 29 November 2018

लखनऊ: 29 नवम्बर, उत्तर प्रदेश सरकार ने घाघरा बैराज तथा किसान योजक नहर हेड रेगुलेटर के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार/आधुनिकीकरण एवं स्वचालन की परियोजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 06 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर ली जाये। सम्बंधित अभियन्ताओं का उत्तरदायित्व मात्राओं को निर्माण एवं कार्य को गुणवत्तायुक्त ससमय पूर्ण कराने का होगा।
Facebook Comments