भू-माफियाओं के कब्जे से दिल्ली स्थित सिंचाई विभाग की 6 एकड़ जमीन मुक्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एवं जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह की पहल पर आज दिल्ली के मदनपुर में वर्षों से कब्जा की गई सिंचाई विभाग की 6 एकड़ भूमि को अभियान चलाकर भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया। आने समय में अतिक्रमण अभियान चलाकर शीघ्र ही बड़े पैमाने पर जमीनों को खाली कराये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य अभियन्ता जमुना रमेश चन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग की दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में हेडवक्र्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा खसरा नं0 612 की निशानदेही के पश्चात भूमि खाली कराये जाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत वर्षों से कब्जे में रही सिंचाई विभाग की बहुमूल्य जमीन को खाली कराने में सफलता प्राप्त हुई।

मुख्य अभियन्ता ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान अधिशासी अभियन्ता वी0के0 सिंह ओखला हेडवक्र्स की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित सिंचाई विभाग की भूमि सभी जमीनों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है, और जहां भी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया जायेगा तथा संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए भूमि को कब्जे से मुक्त कराया जायेगा।

Facebook Comments