पारदर्शी तरीके से किया गया 6 उचित दर विक्रेताओं का चयन

नोएडा: जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चयन समिति द्वारा लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं का चयन किया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन समिति के द्वारा आज पारदर्शी तरीके से जिन उचित दर विक्रेताओं का चयन किया गया है उसमें ग्राम हैबतपुर के लिए संजू कुमार पुत्र अशोक कुमार, छपरौला के लिए विशाल कुमार पुत्र शिखा शंकर सिंह, सैनी के लिए जग प्रवेश शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा, खेड़ी के लिए सत्यवीर सिंह पुत्र शिवदत्त सिंह, अट्टा गूजरान के लिए अंकित कुमार पुत्र जगदीश तथा रन्हैरा के लिए राजीव पुत्र बालकिशन सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, डिप्टी कलेक्टर अंकित कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, यमुना प्राधिकरण से नामित सहायक प्रबंधक अनीश एवं जिला पूर्ति कार्यालय का समस्त स्टाफ व आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments