जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 6 की मौत, 40 लापता
Date posted: 28 July 2021

जम्मू: जम्मूू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। वहीं 30 से 40 लोग लापता हो गए हैं। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि किश्तवाड़ जिले के दचान इलाके के होनजान गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद छह शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच को घायल अवस्था में बचा लिया गया है।
Facebook Comments