देश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए केस, 834 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना के 60963 नए केस दर्ज किए गए हैं। इन संख्याओं के साथ कुल केस 23,29,639 हो गए है। वहीं भारत में एक ही दिन में 834 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। यहां संक्रमण से अब तक करीब 17 लाख लोग उबर चुके हैं, जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में दोगुने से अधिक है। वहीं 46091 लोग जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा चुके हैं।

Facebook Comments