अगुस्ता हेलीकाप्टर के उपकरणों के क्रय के लिए 63.30 लाख रूपये स्वीकृत
Date posted: 2 October 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने राजकीय हेलीकाप्टर अगुस्ता के आवश्यक उपकरणों को क्रय किए जाने हेतु 63,30,454/-(रूपये तिरसठ लाख तीस हजार चार सौ चैवन मात्र) की धनराशि मंजूर की है। हेलीकाप्टर के आवश्यक उपकरण हेलीकाप्टर निर्माता कम्पनी M/s.k Leonardo Malaysia Sdn.Bhd.,Malaysia से एक्सचेंज के आधार पर क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Facebook Comments