यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6318 नये केस, रिकवरी 78 फीसदी के पार
Date posted: 17 September 2020
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,51,693 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 80,89,881 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 में घंटों कोरोना के संक्रमित 6318 नये मामले आये है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 78.29 है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 68,235 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 36,522 लोग हैं। माह सितम्बर में अब तक कुल 23,02,964 सैम्पल की जांच की गयी है। निजी चिकित्सालयों में 3902 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 230 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, मेरठ में पाजिटिव दर अधिक पायी गयी है।
इसी प्रकार हमीरपुर, हाथरस, बागपत, महोबा तथा श्रावस्ती में पाजिटिव दर कम पायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की कोई भी वैक्सीन अभी तक नहीं आयी है इसलिए इससे संबधित जो भी बचाव के नियम है उनका पूरा पालन किया जाए। जैसंे- साबुन, पानी से बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से दो गज की दूरी के साथ व मास्क लगाना है जरूरी।
Facebook Comments