छठे ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक भारत का सर्वश्रेष्ठ फैशन वीक के रूप में चुना गया
Date posted: 8 May 2022
नोएडा: फैशन और फैशन की दुनिया अलग ही होती है और उनका नज़रिया भी वो पुरानी से पुराणी वस्तु में भी कुछ न कुछ यूनिक खोज ही लेते है ये कहना है इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आईसीएमईआई के चेयरमैन प्रो संदीप मारवाह का जिन्होंने हाल ही में अपने संस्थान में फैशन वीक का आयोजन किया।जिसमें 60 देशों से प्रभावित 700 परिधानों के साथ 200 डिजाइनरों को आमंत्रित किया गया, 900 राउंड और 9000 के फुटफॉल के साथ 5 प्रदर्शनियो का आयोजन हुआ।छठे ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक ने फैशन बिरादरी के लोगों का दिल जीत लिया।
मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने एएएफटी स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन के डिजाइनरों को बधाई देते हुए कहा, “इस महोत्सव को भारत में सर्वश्रेष्ठ फैशन वीक के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर मोनिका सेसिलिया कैम्पोस फर्नांडीज, पेरू दूतावास, कोमोरोस गणराज्य के. के. एल गंजू व मलेशिया के उच्चायुक्त दातो हिदायत अब्दुल हामिद ईरान संस्कृति हाउस के निदेशक डॉ. एहसान शोकरोलाही शामिल हुए।
Facebook Comments