देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,589 नए मामले, 776 की मौत
Date posted: 29 September 2020

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 70,589 नए मामले और इससे 776 नई मौतें हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। इसके साथ ही देश में अब संक्रमितों की संख्या 61,45,291 हो गई है। इसमें से 9,47,576 लोग सक्रिय हैं और 51,01,397 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Facebook Comments