देश बीते 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस, 1021 की मौत

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में विगत 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76,472 मामले सामने आए और 1,021 मौतें हुईं है।  देश अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34 लाख 63 हजार 973 हो गई है।जिसमें 7,52,424 सक्रिय मामले है

Facebook Comments