8-9 जनवरी की हड़ताल में सड़कों पर दिखाई देगा मजदूरों का व्यापक गुस्सा- गंगेश्वर दत्त शर्मा
Date posted: 3 January 2019
नोएडा, केन्द्र व प्रदेश सरकार मजदूर विरोधी नीतियों के चलते मजदूरों के गिरते आर्थिक जीवन स्तर और मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों की सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के खिलाफ देश भर के मजदूर संगठनों के आहावान पर 8-9 जनवरी 2019 की दो दिवसीय हड़ताल की तैयारी के लिए सी0आई0टी0 गौतमबुद्धनगर जिला कमेटी जिले में व्यापक तरीके से अभियान चला रही है। जिसके तहत परचा, वितरण नुक्क्ड़ सभा, नुक्कर नाटक, आदि कार्यक्रम किये जा रहे है उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 03.01.2019 को सीटू नेता भरत डेन्जर, मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा धर्मेन्द्र, नरेन्द्र पान्डेय, चन्दा बेगम आदि ने सैक्टर-57 58, 59, 60, 62, 63 औद्योगिक क्षेत्र एवं चोटपुर कालोनी सहित कई मजदूर बस्तियों में जन सम्पर्क एवं जगह -जगह नुक्कड़ सभा कर मेहनतकश लोगों से हड़ताल को कामयाब बनाने की अपील किया तथा फेस-2 ग्रेटर नोएडा में सीटू नेता रामसागर, मुकेश राधव, जोगेन्द्र सैनी रामस्वास्थ आदि के नेतृत्व में मजदूरों के बीच जनसम्पर्क अभियान के तहत कई जगह नुक्कड़ सभा की गई।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि मोदी व योगी के शासन में लगातार बढ़ती महंगाई और घटते वेतन के चलते मजदूरों की जिन्दगी बदहाल और तंगहाल हो गयी है। आज उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन मात्र 7600/- रूपया है। उन्होंने कहा कि सरकार की समझ में यह बात क्यों नहीं आ रही कि इतने कम वेतन में एक मजदूर अपने परिवार के साथ कैसे गुजारा कर सकता है तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हालात तो और ज्यादा खराब है तथा बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी से आम-जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि 8-9 जनवरी 2019 की हड़ताल में मजदूरों व आम जनता का गुस्सा इस बार हड़ताल के दौरान सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन में दिखाई देगा।
Facebook Comments