चंपारण में भारत-नेपाल बॉर्डर से 8 ड्रोन कैमरे बरामद, जांच में 3 लोग गिरफ्तार
Date posted: 1 July 2021
चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में भारत-नेपाल बॉर्डर से 8 ड्रोन कैमरे बरामद किए गए हैं। SP नवीन चंद्र झा ने बताया, ”कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत जब नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग चल रही थी तब SSB के द्वारा एक वाहन की जांच में 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके वाहन से 8 ड्रोन कैमरे बरामद हुए।”
ये सभी सीलबंद डिब्बे में थे जिन पर मेड इन चाइना लिखा था। इन लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Facebook Comments