अहमदाबाद हादसे: PM ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
Date posted: 6 August 2020

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में भीषण आग लगने से करीब 8 लोगों की मौत की खबर है। आग लगने के बाद 35 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, यह आग नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगी है। शॉर्ट सर्किट से बीती रात 3 बजे आग लगी।40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायल लोगों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया गया है।
Facebook Comments