देश में बीते 24 घंटों में आए कोविड के 9,765 नये मामले, 477 की मौत

नई दिल्ली:  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार सुबह कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,765 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, जो लगातार छठे दिन भी 10,000 अंक से नीचे रहे। 477 लोगों की मौत के साथ, मरने वालों की कुल संख्या 4,69,724 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 8,548 लोगों के ठीक होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,37,054 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

Facebook Comments