जनपद अयोध्या में 980 मी. लम्बाई में राम की पैड़ी का निर्माण कार्य पूरा
Date posted: 28 October 2020
लखनऊः पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अयोध्या में सरयू नदी के दायें तट पर 980 मीटर लम्बाई में राम पैड़ी का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा अयोध्या में ही सरयू नदी के दायें तट पर गुप्तार घाट का निर्माण कराया गया है।
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के बायें तट पर राजघाट 150 मी0 लम्बाई में तथा दायें तट पर रामघाट 250 मी0 लम्बाई में निर्माणाधीन है। इनके पूरा हो जाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी। सिंचाई विभाग आम जनमानस के लिए घाटों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
Facebook Comments