99 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 129 तमंचे व 208 कारतूस किये बरामद
Date posted: 31 December 2018

अलीगढ़ जनपद के 26 थानों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में अवैध हथियार के विरुद्ध की बड़े पैमाने पर कार्यवाही,थाना क्वार्सी में असलाह फेक्ट्री का भंडाफोड़ करने के सहित अन्य थाना क्षेत्रों से 99 लोगो को किया गिरफ्तार ,129 तमंचे ओर208 कारतूस किये बरामद,प्रदेश में एक दिन में अवैध हथियारों की सबसे बड़ी है रिकवरी।अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अवैध हथियार बरामद करने का अभियान चलाने का निर्देश मिला जिसमे पुलिस ने ज़िले के 26 थानों में एक साथ कार्यवाही की जिसमे एक फैक्ट्री क्वार्सी इलाके में पकड़ी जहाँ पर 22 तमंचे बने हुये बरामद किए इसके साथ अन्य सभी थानों द्वारा छापामार कार्यवाही में 129 तमंचे व 208 कारतूस के साथ 99 लोगो गिरफ्तार किया यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में अलीगढ़ पुलिस को मिली है अब पुलिस इन सभी अभियुक्तों को अदालत पेश कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है,वहीँ फेक्ट्री संचालक कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर कार्यवाही करेगी कि इस नेटवर्क कौन शामिल है उन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा।
Facebook Comments